Anti COVID vaccine Production in India: कोरोना वैक्‍सीन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. देश में चार और भारतीय फार्मा कंपनियां एंटी कोरोना वैक्‍सीन का प्रोडक्‍शन शुरू करने जा रही हैं. ये कंपनियां अक्‍टूबर-नवंबर तक प्रोडक्‍शन शुरू कर देंगी. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने खुद संसद में यह जानकारी दी है. प्रोडक्‍शन में तेजी आने के साथ ही देश में वैक्‍सीन की उपलब्‍धता बढ़ेगी. कोरोना महामारी से लड़ाई में वैक्‍सीनेशन एक कारगर कदम है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्‍यसभा में मंगलवार को मांडविया ने बताया कि देश में अबतक 47 करोड़ से जयादा वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. केंद्र सरकार की कोशिश है कि पूरे देश में जल्‍द से जल्‍द वैक्‍सीनेशन पूरा कर लिया जाए. उन्‍होंने बताया कि प्राइवेट अस्‍पतालों में अभी भी 7-9 फीसदी वैक्‍सीन बिना इस्‍तेमाल पड़ी हैं, जिनका इस्‍तेमाल सरकारी वैक्‍सीनेशन सेंटर पर किया जा रहा है.

वैक्‍सीन का बढ़ेगा प्रोडक्‍शन (Anti COVID vaccine Production) 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम ठीक तरीके से चल रहा है. आने वाले दिनों में यह रफ्तार पकड़ेगा. चार और भारतीय कंपनियों की ओर से प्रोडक्‍शन शुरू करने से वैक्‍सीन की उपलब्‍धता बढ़ेगी. सरकार को उम्‍मीद है कि ये कंपनियां अक्‍टूबर-नवंबर तक प्रोडक्‍शन शुरू कर देंगी. उन्‍होंने बताया कि बॉयोलॉजिकल ई और नोवार्टिस वैक्‍सीन आने वाले दिनों में बाजार में उपलब्‍ध हो जाएंगी. वहीं, जायडस केडिला की वैक्‍सीन को एक्‍सपर्ट कमिटी से जल्‍द इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी मिल सकती है. फिलहाल, दो कंपनियां भारत बायोटेक और सीरम इंस्‍टीट्यूटी सरकार को वैक्‍सीन की सप्‍लाई कर रही हैं. स्‍पूतनिक वैक्‍सीन भी उपलब्‍ध है और इसका प्रोडक्‍शन शुरू हो चुका है.

12-18 साल की उम्र का वैक्‍सीनेशन (Vaccination of 12-18 year age group) 

बीजेडी सांसद अमर पटनायक ने 12-18 साल की उम्र के बच्‍चों की वैक्‍सीनेशन पर सवाल पूछा, जिसके जवाब में मांडविया ने बताया कि सरकार का लक्ष्‍य जल्‍द से जल्‍द पूरी आबादी की को वैक्‍सीनेट कर देना है. इस लक्ष्‍य को हासिल करने की दिशा में काम तेजी से किए जा रहे है. उन्‍होंने बताया कि BCG (bacille Calmette-Guerin) ओर पोलियो वैक्‍सीन की तरह कोरोना वैक्‍सीनेशन में देरी नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्‍योंकि बीसीजी और पोलियो वैक्‍सीन भारत आने में सालों लग गए थे, जबकि एंटी कोरोना वैक्‍सीन पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में उपलब्‍ध है.