Petrol price cut: पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. लेकिन देश का एक ऐसा राज्या है जो आगामी 26 जनवरी 2022 से आम लोगों को शानदार तोहफा देने जा रहा है. जी हां, हम बात झारखंड की कर रहे हैं. झारखंड सरकार ने बुधवार को ऐलान किया है कि वह स्कूटर और मोटरसाइकिल चलाने वालों को पेट्रोल की कीमत पर 25 रुपये की छूट देगी. इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (jharkhand cm hemant soren) ने की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किनको मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस छूट का फायदा स्कूल-कॉलेज जाने वाले, गरीब, मजदूर और मध्यवर्ग के लोगों को मिलेगा, जिसमें उन्हें पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की राहत दी जाएगी. 26 जनवरी से झारखंड में लाखों बीपीएल कार्ड धारकों सहित जरूरतमंदों को पेट्रोल सस्ते दाम पर मिलेगा. 

डीलर्स एसोसिएशन भी वैट घटाने की कर रहा डिमांड

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें (Petrol price cut) घटाने की मांग कर रहा था. एसोसिएशन सरकार से पेट्रोल पर 5% वैट घटाने की मांग कर रहा था. झारखंड में 1350 पेट्रोल पंप हैं, जिनसे सीधे तौर पर 2.50 लाख से ज्यादा परिवारों की जीविका जुड़ी है. रांची में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 29 दिसंबर को 98.52 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 91.56 रुपये प्रति लीटर है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

पेट्रोल-डीजल के भाव

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में 29 दिसंबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें, बीते 3 नवंबर को केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी. इसके बाद कई राज्यों ने वैट की दरों में भी कटौती की थी. लेकिन इसके बाद भी देश के कई राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर ही चल रहा है. इंडियन ऑयल के पम्प पर दिल्ली में 29 दिसंबर 2021 को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये रहा.