Gold, Silver rate today: सोने-चांदी की कीमतों तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी बरकरार रहा. दिल्‍ली बुलियन मार्केट (Delhi bullion market) में 24 कैरेट प्‍योर गोल्‍ड का भाव 13 अगस्‍त को 222 रुपये उछलकर 45,586 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 100 रुपये की बढ़त लेने में कामयाब रही. चांदी का हाजिर भाव 61,045 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में रिकवरी और रुपये में आई गिरावट से सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में रिकवरी बनी हुई है, जिसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा है. 

इंटरनेशनल मार्केट में भाव

अमेरिकी बाजारों में गोल्‍ड में रिकवरी देखी जा रही है. न्‍यूयार्क में सोना मजबूती के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 23.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. दूसरी ओर, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 74.28 के स्‍तर पर देखा गया.  कारोबार के आखिर में यह डॉलर के मुकाबले 74.24 पर बंद हुआ. 

फ्यूचर भाव भी उछला 

सोने के हाजिर भाव (Gold Spot Price) में तेजी के अलावा फ्यूचर में भी कीमतों में उछाल आया. एनॉलिस्‍ट का कहना है कि कारोबारियों की ओर से डिमांड बढ़ने से वायदा भाव मजबत हुए. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर अक्‍टूबर डिलिवरी कॉन्‍ट्रैक्‍ट भाव 153 या 0.33 फीसदी उछलकर 46,516 रुपये प्रति दस ग्राम पर देखा गया. न्‍यूयार्क कॉमैक्‍स पर भाव 0.39 फीसदी उछल गए.