GATE 2021 Result : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे (IIT Bombay) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो कैंडिडेटस इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे IIT Bombay की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 साल के लिए स्कोर मान्य (Score valid for 3 years)

परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेटस सीधे इस लिंक https://appsgate.iitb.ac.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. GATE 2021 परीक्षा 6, 7, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की गई थी. GATE 2021 Result घोषणा की तारीख से तीन साल के लिए मान्य है.

GATE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं.

उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ““GATE 2021 Results are announced Click Here” लिखा हो.

रजिस्ट्रेशन के दौरान भेजे गए अपने नामांकन आईडी / ईमेल की दर्ज करें.

अपना GOAPS पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करें.

इसके बाद आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

गेट 2021 स्कोर कार्ड (GATE 2021 Score Card)

आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी गेट 2021 परीक्षा बुलेटिन के अनुसार परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारो के स्कोर कार्ड 26 मार्च को जारी किये जाएंगे. गेट 2021 स्कोर कार्ड को उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवार गेट स्कोर कार्ड को 31 मई 2021 तक बिना किसी फीस के डाउनलोड कर पाएंगे.

हालांकि, 31 मई के बाद स्कोर कार्ड को 500 रुपये के फीस के साथ डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके साथ स्कोर कार्ड डाउनलोड के लिए 31 दिसंबर तक अवेलबल रहेंगे. कैंडिडेटस को ध्यान देना चाहिए कि गेट स्कोर कार्ड 1 जनवरी 2022 से डाउनलोड के लिए अवेलबल नहीं रहेगा.

फाइनल 'आंसर की' 17 मार्च को हुआ जारी (Final 'Answer Key' released on 17 March)

इस साल गेट 2021 के सभी 27 पेपरों के लिए लिए फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर आईआईटी बॉम्बे ने बुधवार, 17 मार्च को जारी कर दिए. इससे पहले संस्थान ने 18 फरवरी को रिस्पॉन्स शीट जारी करते हुए उम्मीदवारों से आपत्तियों को आमंत्रित किया था. आपत्तियों की समीक्षा के बाद आईआईटी बॉम्बे ने फाइनल ‘आंसर की’ जारी किये थे.

परीक्षा में थे कुल 27 प्रश्नपत्र (27 question papers in the exam)

MTech में एडमिशन के लिए GATE 2021 की परीक्षा में कुल 27 question paper (विषय) थे. जिनमें दो नए शुरू किए गए पेपर, पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग (ES) और मानविकी और सामाजिक विज्ञान शामिल थे. प्रवेश परीक्षा से उम्मीदवारों को M.E,M.Tech, M.Arch, Ph.D. कोर्सेज में एडमिशन मिलता है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें