Kapil Sharma Biopic: मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के जिंदगी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाने वाली है. एक निर्माता ने शुक्रवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा के जिंदगी पर फनकार नाम से एक फिल्म बनाने की घोषणा की.

फुकरे फेम डायरेक्टर करेंगे निर्देशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुकरे फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए मशहूर डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा (Mrighdeep Singh Lamba) इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. महावीर जैन प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शन (Lyca Productions) इस फिल्म का निर्माण करेंगे. लांबा ने एक बयान में कहा, "भारत के सबसे प्यारे फनकार कपिल शर्मा की कहानी दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्सुक हूं"

 

महावीर जैन, जिन्होंने इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.0 और अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम-सेतु का प्रोडक्शन देखा है, ने कहा कि उनकी टीम कपिल शर्मा की कहानी को दुनिया के सामने पेश करने के लिए उत्साहित है.    

उन्होंने कहा, "कपिल शर्मा की बदौलत अरबों लोगों को डोपामिन का डेली डोज मिलती है. हम सभी को जिंदगी में प्यार और हंसी चाहिए. हमें कॉमेडी सुपर स्टार कपिल शर्मा की अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने पर गर्व है."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कॉमेडी शो जीतकर हुए मशहूर

अमृतसर के रहने वाले कपिल शर्मा ने 2007 में कॉमेडी रियलिटी टेलीविजन शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीतने के बाद प्रसिद्धि हासिल की. 40 साल के कपिल शर्मा ने 2013 में अपने बैनर K9 प्रोडक्शंस के तहत अपना खुद का शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" लॉन्च किया, जिसने उन्हें और मशहूर कर दिया. इसके पहले तक उन्होंने रियलिटी शो के लिए लगातार काम किया.

नेटफ्लिक्स पर आने वाला है शो

कपिल अभी वर्तमान में द कपिल शर्मा शो को होस्ट करते हैं. उन्होंने "किस किस को प्यार करूं" और "फिरंगी" जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अभी वह अपनी पहली कॉमेडी स्पेशल "कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट" की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा.