उत्तर प्रदेश में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर महिलाओं को विशेष उपहार के रूप में सभी तरह की बसों में मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) रक्षा बंधन के दिन सभी तरह की बसों में महिलाओं को मुफ्त (Free bus service) सेवा प्रदान करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुफ्त बस यात्रा  (Free bus service) की सुविधा 2 अगस्त की रात 12 बजे से 3 अगस्त की रात 12 बजे तक 24 घंटे के लिए रहेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस (UP Police) को गश्त तेज करने का भी आदेश दिया है.

 

सरकार ने पुलिस से यह भी देखने को कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना महामारी के सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दिशानिर्देश के मुताबिक, रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए और लोगों को अपने घरों में ही त्योहार मनाना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए रविवार को मिठाई और राखी की दुकानें खोलने की मंजूरी दी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में हर शनिवार-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहता है. इन दिनों तमाम बाजार और सेवाएं बंद रहती हैं.

उधर, राजस्थान सरकार ने भी अपने यहां रक्षा-बंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है. सोमवार के दिन महिलाएं राजस्थान रोडवेज की किसी भी तरह की बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.