अब बस में करें लखनऊ से अहमदाबाद का सफर, यूपी रोडवेज जल्द शुरू करेगी सर्विस
गुजरात और उत्तर प्रदेश, दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते के बाद यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ और अहमदाबाद के बीच एसी बस चलाने की रणनीति तैयार कर रहा है.
हाईस्पीड ट्रेन और हवाई यात्रा के इस जमाने में बस के सफर का भी अपना अलग ही आनंद है. अब लंबी दूरी के लिए भी आरामदायक बस सेवाएं चल रही हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से गुजरात के लिए बस सेवा शुरू होने जा रही है.
गुजरात और उत्तर प्रदेश, दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते के बाद यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ और अहमदाबाद के बीच एसी बस चलाने की रणनीति तैयार कर रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसकी शुरुआत जनवरी से हो जाएगी. यह एसी बस कानपुर और आगरा होते हुए अहमदाबाद जाएगी.
इस सेवा को लेकर गुजरात के डिवीजनल ट्रैफिक अफसर मुकेश पटेल ने अपनी टीम सहित लखनऊ के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. अफसरों से लखनऊ, कानपुर, आगरा से अहमदाबाद के लिए सीधी एसी बस का संचालन करने पर विस्तार से चर्चा की. इन तीन शहरों और अहमदाबाद के बीच दोनों तरफ से एसी बसों का संचालन होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक शाद सईद ने बताया, "गुजरात की टीम ने परमिट एवं फीस की भी जानकारी ली. अब परिवहन अफसर आपस में बैठकर टोल टैक्स का भी आकलन कर रहे हैं. इसकी फीस की देखरेख करने वाले हैं. इसीलिए अभी किराया नहीं तय हो सका है. एक बार और बैठक कर इसका पूरा ब्यौरा प्रस्तुत कर दिया जाएगा."
उन्होंने बताया, "लखनऊ और गुजरात के बीच शुरू होने वाली बस सेवा को लेकर स्थानीय प्रबंधकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं. जैसे ही प्रस्ताव आ जायेगा, संचालन की कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी."
10:40 AM IST