Lockdown:  कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभऱ में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. देश के कुछ राज्यों में कोरोनावारस पॉजिटिव के मामले काफी ज्यादा हैं. इसमें एक नाम है केरल. बढ़ते मामले को देखते हुए केरल सरकार (Government of Kerala) ने अब सामाजिक दूरी को और बनाए रखने के लिए लोगों को खुद लोगों के घरों पर कैश की डिलीवरी करेगी. कई इलाकों में लोग पैसे निकालने के लिए बैंक या एटीएम नहीं जा पा रहे हैं. इसके लिए सरकार ने भारतीय डाक (India Post) से करार किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरल के वित्त मंत्री डॉ. टी. एम. थॉमस इस्साक ने सोमवार को इसकी शुरुआत कर दी है. इसमें किसी खास इलाकों में डाकिया लोगों के घरों तक कैश पहुंचाएंगे. लोग डाकघरों में फोन कर इस तरह की सर्विस ले सकेंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, लोग 8 अप्रैल से अपने इलाके के पोस्टऑफिस में फोन कर रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए लोगों को बैंक का नाम, राशि और  मंत्रीअपना पता बताना होगा. ऐसा करने पर डाकिया लोगों के घर तक पहुंच जाते हैं.

राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि इस सर्विस से लोगों को बैंकों में जाने में लगने वाला समय बच जाएगा और आसानी भी होगी. खबरों के मुताबिक, यह सर्विस आधार से जुड़ी है. इसमें आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए आधार नंबर से जुड़े 93 बैंकों के साथ यह सेवा उपलब्ध कराई गई है. इसमें कोई भी ग्राहक अपनी जमा राशि से पैसे निकालने का एक आसान तरीका है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मंत्री ने कहा कि इस सर्विस में मशीन को सैनिटाइजर से साफ करना होगा और ग्राहक को भी अपना हाथ धोना होगा. भारतीय डाक ने इस काम के लिए सैनिटाइजर की खरीद भी की है. बता दें, इसमें आधार नंबर को स्कैन करने के बाद, जितनी राशि और बैंक से पैसा निकालना है, ग्राहक की पहचान वेरिफाई होने के लिए डाकिया के साथ बायोमेट्रिक डिवाइस पर अपनी उंगली रखनी होगी, जिसके आधार पर 10,000 रुपये तक की राशि हासिल की जा सकती है.