First Electric Vehicle Charging Station: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पहला पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोल दिया गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने दादर में पहले चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इसका उद्घाटन किया. दादर के कोहिनूर बिल्डिंग की पार्किंग में इस स्टेशन को खोला गया है. इस स्टेशन पर एक बार में 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज हो सकते हैं. बता दें कि मुंबई में ये पहला पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य को इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रेंडली बनाने की ओर ये काफी अच्छा कदम है. उन्होंने आगे कहा कि हमने एक महीने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का एलान किया था. सभी मोर्चो पर इस तरह के प्रयासों को देखकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हमारी सरकार की ओर से उठाया गया ये पहला कदम है, अभी आगे और भी प्रयास जारी हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

बीएमसी (BMC) ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक व्हीकल 24 घंटे लोगों के लिए खुला रहेगा. स्टेशन पर जो 7 चार्जर उपलब्ध हैं, उनमें से 4 फास्ट चार्जर हैं. ये फास्ट चार्जर 1 से डेढ़ घंटे में आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल को पूरी तरह से चार्ज कर देंगे. इसके अलावा 3 रेगुलर चार्जर हैं जो आपकी इलेक्ट्रिक व्हीकल को 6 घंटे में चार्ज करेंगे. बीएमसी ने बताया कि वाहनों को चार्ज करने के लिए 15 रुपए प्रति यूनिट चार्ज किया जाएगा. 

 

 

इसके अलावा आदित्य ठाकरे ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत अलग-अलग पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए और चार्जिंग स्टेशन लगाने को कहा है. आदित्य ठाकरे का कहना है कि पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन समय की जरूरत है. इसके अलावा आदित्य ठाकने ने यह भी कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशनों को लगाना प्राथमिकता है और आवश्यकता भी.