FM Nirmala Sithraman: बजट पेश करने के बाद आज पहली बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई पहुंची. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2 दिन के दौरे पर हैं और यहां इंडस्ट्री और मार्केट के लोगों से साथ पोस्ट बजट बैठक करेंगी. वित्त मंत्री ने आज इंडस्ट्री और ट्रेड, लार्ज टैक्स पेयर्स और चुनिंदा प्रोफेशनल्स के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर बैठक की. बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने संबोधन शुरू किया और संबोधन के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट लोगों को वापस रिवाइव करने वाला है. वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट अगले 25 साल के लिए ब्लू प्रिंट की तरह है और हमारी प्राथमिकता सिर्फ ग्रोथ पर है. 

कल भी करेंगी पोस्ट बजट बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिन के दौरे पर हैं और सोमवार के बाद वो मंगलवार को भी कई लोगों के साथ पोस्ट बैठक करेंगी. 22 फरवरी यानी मंगलवार के दिन वित्त मंत्री फाइनेंशियल स्टैबिलिटी और डेवलेपमेंट काउंसिल (FSDC) की बैठक करेंगी, जो सुबह 9.30 बजे होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके बाद दोपहर 3 बजे वित्त मंत्री पब्लिक सेक्टर बैंक (PSBs) के साथ पोस्ट बजट बैठक (Post Budget Meeting) करेंगी. ये सभी कार्यक्रम मुंबई के होटल ट्राईडेंट (Hotel Trident) में किए जाएंगे. 

पिछले हफ्ते RBI के साथ की थी बैठक

बता दें कि पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ मिलकर बैठक की थी, जहां डिजिटल करेंसी, एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) समेत दूसरे मुद्दों पर बातचीत की गई थी.