NEET PG Fees Reduced: नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. ताजा अपडेट के अनुसार, NEET PG में शामिल होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपये कम हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NEET PG मेडिकल परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी खबर

NEET PG के लिए भरे जाने वाले एप्लीकेशन फॉर्म की फीस में कमी की गई है. पिछले 10 सालों में सबसे कम फीस नीट पीजी का एप्लीकेशन फॉर्म पर भरा जाएगा. नई फीस 1 जनवरी 2024 से प्रभावी लागू है.

यहां चेक करें परीक्षा शुल्क

General and OBC FEE rs 3500

SC ST and PWD fee rs 2500

2013 में इस एप्लिकेशन फॉर्म के लिए जनरल और ओबीसी कोटे वाले 3750 और SC ST वाले 2750 फीस जमा करवाते थे. 2021 में 4250 और 3250 फीस तय की गई थी,

अब इसे घटाकर 10 साल पहले की फीस से भी कम किया गया है. पिछले साल 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट पीजी की परीक्षा के लिए आवेदन दिया था, इस साल नीट पीजी की परीक्षा 7 जुलाई को होनी है.

चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने कहा कि उसने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपये कम करने का निर्णय लिया है. डॉ अभिजात शेठ ने कहा, "सबसे पहले, मैं केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को उनके नेतृत्व के लिए आभार और धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसके कारण एनबीईएमएस अपने उद्देश्य को प्राप्त करने और भारत में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने में सफल रहा है. उन्होंने पत्र में आगे कहा कि एनबीईएमएस परीक्षाओं में बैठने वाले लाखों उम्मीदवारों को लाभ प्रदान करने के लिए MBBS ने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपये कम करने का निर्णय लिया है. परीक्षा शुल्क कम होने से छात्र खुश पत्र में कहा गया है, "आगामी परीक्षा के लिए 1 जनवरी 2024 के बाद आवेदन पत्र जमा करने वाले किसी भी उम्मीदवार को शुल्क में कटौती का लाभ दिया जाएगा. डॉ शेठ ने कहा कि यह शुल्क कटौती केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इनपुट के बिना संभव नहीं थी. उन्होंने पत्र में कहा, "मैं गवर्निंग बॉडी, एनबीईएमएस की ओर से आपको आश्वासन देता हूं कि एनबीईएमएस आपके मार्गदर्शन में अधिक विशेषज्ञ जनशक्ति प्रदान करने, गुणवत्तापूर्ण परीक्षा आयोजित करने, प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने आदि की दिशा में काम करना जारी रखेगा. कौन दे सकता है नीट की परीक्षा नीट पीजी परीक्षा देने वालों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए या इस प्रोविजनल प्रमाण पत्र होना चाहिए. रोटेटरी इंटर्नशिप को पूरा करना होगा. नीट पीजी की परीक्षा तिथि MBBS की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट पीजी 2024 की परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 03 मार्च को होने वाली थी, लेकिन बाद में समय में बदलाव किया गया.