मुंबई में बेस्ट अंडरटेकिंग ने 10 लाख ग्राहकों को बिजली बिल (Electricity bill) में बड़ी राहत दी है. उनका बिल ज्‍यादा होने पर EMI में पेमेंट करने की छूट दी है. BEST के मुताबिक उसने अपने उपभोक्ताओं को बिजली बिलों का भुगतान करने के लिये तीन महीने की किस्तों (EMI) की सुविधा की दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राधिकरण के मुताबिक यह सुविधा केवल उन्हीं खातों के लिये होगी, जिनके बिल मार्च से मई तक के 3 महीने के औसत के दो गुने से अधिक हैं. बृहन्न मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) अंडरटेकिंग शहर में बिजली की आपूर्ति करती है और उसके पास लगभग 10 लाख उपभोक्ता हैं. इनमें 7.60 लाख से अधिक आवासीय, 2.7 लाख से अधिक वाणिज्यिक और 8,836 औद्योगिक उपभोक्ता हैं. 

बेस्ट ने अपने वाणिज्यिक (Commercial) और औद्योगिक (Industrial) उपभोक्ताओं (Consumer) को तय स्थायी शुल्क (Fixed charge) के payment से 3 महीने की मोहलत भी दी है. 

Best के मुताबिक जहां बिल मार्च और मई के बीच की मियाद के औसत के बिल दो गुना से अधिक है, ग्राहकों को लागत (Bill charge) के साथ 3 किस्तों में पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा.

Zee Business Live TV

Best समेत महाराष्ट्र की अन्य बिजली कंपनियां एमएसईडीसीएल, अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई और टाटा पावर जून में अधिक बिजली बिल को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुई हैं. अप्रैल, मई और जून के महीनों में बिजली की खपत आम तौर पर बढ़ जाती है. 

इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान लोग घर पर थे, इस कारण भी बिजली की आवासीय खपत में बढ़ोतरी हो सकती है.