कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से EVM मशीनों में खराबी और मशीनों को बदले जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस तरह की कई अफवाहें चल रही हैं. इस पर चुनाव आयोग ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी अफवाह पर ध्यान न दें. चुनाव आयोग ने बताया कि सभी EVM मशीनों को सट्रांगरूम में बेहद सुरक्षित तरीके से रखा गया है. आइये जानते हैं इन EVM मशीनों की कितनी होती है सुरक्षा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मशीनें दो बार सील होती हैं

चुनाव के बाद सभी EVM मशीनों और VVPAT मशीनों को बेहद कड़ी सुरक्षा में देश भर में जगह - जगह बनाए गए स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जाता है. EVM मशीनों को दो बार सील कर लॉक किया जाता है ताकि इनमें कोई गड़बड़ी न कर सके. मशीनों को सील करने की प्रक्रिया राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व चुनाव ऑयोग के परवेक्षकों के सामने की जाती है.

सीवीटीवी कैमरों से होती है निगरानी

मशीनों को सील किए जाने और उन्हें स्ट्रांगरूम तक पहुंचाए जाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाती है. एक बार मशीनें स्ट्रांगरूम में पहुंच जाती हैं तो इन्हें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाता है. ये मशीनें इस निगरानी में तब तक रहती हैं जब तक मतगणना का काम पूरा न हो जाए.

24 घंटे रखी जाती है नजर

हर स्ट्रांगरूम पर Central Armed Police Forces (CAPF) के जवान तैनात रहते हैं जो 24 घंटे स्ट्रांगरूम की निगरानी करते हैं. इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि भी 24 घंटे स्ट्रांगरूम पर नजर रखते हैं. ऐसे में किसी तरह के हेरफेर की संभावना नहीं रहती है.

मतगणना के दिन स्ट्रांगरूम को खोला जाता है

मतगणना के दिन स्ट्रांगरूम को खोला जाता है. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी या एजेंट व चुनाव आयोग के परवेक्षक की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम खुलता है. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होती है. मतगणना शुरू करने के पहले काउंटिंग एजेंटों को EVM मशीनों पर लगी सील, सीरीयल नम्बर व जहां की मशीन है वहां का पता दिखाया जाता है. एक बार एजेंट संतुष्ट हो जाते है तो ही मतगणना शुरू होती है.

चुनाव आयोग ने बताया कंट्रोल रूम

चुनाव आयोग ने निर्वाचन सदन में एक कंट्रोल रूम बनाया है जो सुबह 011 बजे से एक्टिव है. किसी भी तरह की शिकायत फोन नम्बर 011-23052126 के जरिए दर्ज कराई जा सकती है. यहां पर EVM से जुड़ी शिकायातें को दर्ज करने के साथ उनके समाधान के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.