चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनावों में होने वाले चुनावों की तारीखें आज घोषित कर दी हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी, नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होंगे. वहीं तीनों राज्‍यों के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही तीनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. इन तीनों राज्‍यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 31.47 लाख महिला मतदाता, 97,000 मतदाता 80+ और 31,700 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. प्रत्येक राज्य में 60 सीटों के लिए चुनाव निर्धारित है. पीसी के दौरान सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इन राज्यों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से ज़्यादा रही है. महिला वोटरों की संख्या भी ज़्यादा है. चुनाव के दौरान तीनों राज्यों में 9000 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे. इनमें 376 ऐसे होंगे जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होंगे. बता दें कि नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल इस साल 12 मार्च को समाप्त होने वाला है, जबकि मेघालय और त्रिपुरा का कार्यकाल क्रमशः 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा. 

मालूम हो कि इस साल त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड समेत कुल नौ राज्‍यों में चुनाव होना है. त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावों की तारीखों का ऐलान आज हो चुका है, इसके बाद कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में भी इसी साल चुनाव होंगे. इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर में भी इसी साल चुनाव कराए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल त्रिपुरा में भाजपा की सरकार है, जहां माणिक सरकार मुख्यमंत्री हैं. नागालैंड में भाजपा एनडीपीपी यानी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ मिलकर सरकार में है. वहीं मेघालय में भाजपा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन किया था और अभी एनपीपी नेता कोनराड संगमा मुख्यमंत्री हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें