DTC Electric Bus: दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है. अब प्रदूषण को मात देने के लिए दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने लगेंगी. नए साल के मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने डीटीसी (DTC) की पहली फुली इलेक्ट्रिक बस के प्रोटोटाइप की फोटो शेयर की है. जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस बस को हरी झंडी दे देंगे और दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेगी. दिल्ली के मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. 

100% इलेक्ट्रिक बस पहुंची दिल्ली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ऐसी 300 बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा. इन ई-बसों (Electric Bus in Delhi) की मदद से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन बसों को चलाने के लिए मंजूरी दे देंगे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

परिवहन मंत्री ने किया ट्वीट

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बस की फोटो शेयर की हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली मुबारक हो. लंबे इंतजार के बाद डीटीसी की पहली 100 फीसदी इलेक्ट्रिक बस का प्रोटोटाइप पहुंच गया है. 

 

CNG बसों का संचालन करती है DTC

पीटीआई की खबर के मुताबिक, डीटीसी 300 बसों को खरीदने जा रही है. इनकी डिलीवरी बीते साल नवंबर महीने से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण डिलीवरी लेट हो गई थी.  बता दें कि मौजूदा समय में डीटीसी, सीएनजी (CNG) बसों का संचालन करती है.