Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. यहां रविवार (20 फरवरी, 2022) को कश्मीरी गेट से लेकर राजीव चौक सेक्शन तक मेट्रो नहीं चलेगी. इसके अलावा तीन मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे. दिल्ली मेट्रो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. वहीं येलो लाइन पर बाकी सर्विस अपने पुरानी समय के अनुसार चलती रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

3 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए मेट्रो ने एक सूचना जारी की है. रविवार को घर से निकलने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें, जिससे परेशानियों से बचा जा सके. रविवार को कश्मीरी गेट से लेकर राजीव चौक तक मेट्रो नहीं चलेगी. वहीं 3 मेट्रो स्टेशन भी यात्रियों के लिए बंद रहेंगे, इनमें चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली हैं. दिल्ली मेट्रो में होने जा रहे मेंटेनेंस की वजह से पैसेंजर्स को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. हालांकि राजीव चौक और कश्मीरी गेट पर वाया वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह, फरीदाबाद) मेट्रो की सर्विस सामान्य तरीके से चालू रहेगी.

वायलेट लाइन का कर सकते हैं इस्तेमाल    

समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन रविवार की टाइमिंग के अनुसार जारी रहेगी. वहीं यात्री केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस से कश्मीरी गेट मेट्रो बदलने के लिए भी पहुंच सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें वायलेट लाइन का इस्तेमाल करना होगा. वहीं येलो लाइन के बाकी हिस्सों यानी समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर तक इस दौरान रेगुलर सर्विसेज रहेंगी. डीडीएमए की लेटेस्ट गाइडलाइंस के तहत, दिल्ली मेट्रो 100 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ चल रही है.