Dhanteras 2021: धनतेरस पर सोना (Gold) खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में जब आप खासकर सोने के सिक्के (Gold coin) खरीद रहे हैं तो खरीदारी और भी खास हो जाती है. लेकिन इसकी खरीदारी करने से पहले आपको कुछ होमवर्क करना चाहिए. कुछ ऐसी बाते हैं जिसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है. इससे त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाएगी. सिक्के आप किसी ज्वेलर्स, बैंक या दूसरे माध्यम के जरिये खरीद सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने की प्योरिटी है काफी अहम

ज्यादातर लोग सोने के सिक्के के डिजाइन चुनने में ज्यादा समय लगाते हैं, जबकि सोने की प्योरिटी (gold coin purity) काफी अहम है. द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल का कहना है कि सोने के सिक्के की खरीदारी में प्योरिटी यानी शुद्धता को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उनका कहना है कि सोने के सिक्के 995.0 और 999.0 प्योरिटी (22 कैरेट या 24 कैरेट) में आते हैं. इसमें करीब 250 रुपये प्रति ग्राम का अंतर होता है. 

सिंघल कहते हैं कि दुकानदार या ज्वेलर्स या बैंक से यह डिक्लेयर करा लें कि सिक्के की कौन सी प्योरिटी है. आप चाहें तो सिक्के की शुद्धता की जांच किसी भी हॉलमार्किंग सेंटर पर जाकर महज 35 रुपये खर्च कर करा सकते हैं. आप सिक्के की हॉलमार्किंग करा सकते हैं. अगर आपको सिक्के की प्योरिटी को लेकर कोई संदेह हो तो लोकल एसोसिएशन से इसकी शिकायत कर सकते हैं. इस पर तुरंत कार्रवाई होगी.

सोने के सिक्के का वजन

जब भी आप सोने के सिक्के खरीद रहे हों तो तौल मशीन पर सिक्के के वजन की जांच जरूर करें, यह देखने के लिए कि क्या यह जौहरी के दावे से मेल खाता है

सिक्के की उचित बिलिंग पर दें ध्यान

सोने का सिक्का खरीदते समय सबसे अहम बातों में से एक यह सुनिश्चित करना है कि आपको जो बिल दिया जा रहा है उसमें कैरेट, वजन, कीमत और मेकिंग चार्ज जैसे सभी जरूरी डिटेल्स दिए गए हैं या नहीं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सोने में कितना निवेश करना चाहिए

योगेश सिंघल कहते हैं कि सोना हमेशा सोना होता है. यह एक ऐसी चीज हैं जिसे आप कभी भी इनकैश करा सकते हैं. यह जीवन के कई मौकों पर काम आने वाली चीज है. ऐसे में किसी भी इंसान को अपने पोर्टफोलियो में कम से कम एक तिहाई हिस्सा सोने में निवेश को शामिल करना चाहिए. सोने में किया गया यह निवेश आपके जीवन में शादी-ब्याह, मकान खरीदते समय या किसी बुरे वक्त में काम आता है.