Delhi Weather Update:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर (Delhi-NCR) में 9 जून 2020 तक हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में यह जानकारी दी है. विभाग के मुताबिक, इस तारीख तक हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में एरिया वाइज मौसम को लेकर कैलकुलेश किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिन तक हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ बारिश हो सकती है. इससे मौसम सुहावना होगा और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि हवा की गति इन इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

दिल्ली और एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ है. इस दौरान दक्षिण से आने वाली हवा में नमी होगी और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में लोगों को अधिक तापमान से राहत मिल सकेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 6, 7, 8 और 9 जून को आंशिक बारिश हो सकती है या आंशक तौर पर बादल भी देखने को मिल सकते हैं.

विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 9 जून 2020 तक 20-30 या 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलती रहेंगी. 5 जून को लेकर अनुमान है कि दिल्ली के आस-पास के इलाके जैसे- हिसार, भिवानी, कोसली, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्झर, रेवाड़ी रोहतक गुरुग्राम, सोनीपत और दूसरे इलाकों में 20-40 किलोमीटर की गति से बारिश के साथ आंधी-तूफान देखने को मिल सकती है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 जून को दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गाजियाबाद, हापुड़ और सोनीपत में हल्की बारिश हो सकती है.