Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में फरवरी में औसत अधिकतम तापमान (Maximum Temperature in Delhi) 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 120 सालों में (1901 के बाद) इस महीने में दूसरा सर्वाधिक अधिकतम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में फरवरी में सर्वाधिक औसत अधिकतम तापमान (The average maximum temperature in Delhi) 29.7 डिग्री 2006 में रिकॉर्ड गया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में आज का तापमान (Today's temperature in Delhi)

विभाग के मुताबिक, रविवार को शहर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. आज यहां अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान साफ रहने और सुबह के वक्त कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index in Delhi)

केंद्रीय वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता पूरे दिन खराब रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) (AQI) 211 दर्ज किया गया. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान तंत्र (सफर) ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान एक्यूआई मध्यम से खराब के बीच रहने का अनुमान है.

समय से पहले दिल्ली में आई गर्मी (Summer arrived in Delhi before time)

राजधानी दिल्ली में साल गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. राजधानी में पिछले 15 सालों में इस बार सबसे गर्म फरवरी का महीना रहा. आमतौर पर फरवरी में दिल्ली और एनसीआर में ठंड रहती है लेकिन इस साल समय से पहले ही गर्मी शुरू हो गई. 23 फरवरी को यहां का तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया. सिर्फ राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई और शहर जैसे पटना, जयपुर में भी गर्मी लोगों को बेहाल करने लगी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.