Delhi Weather Today: अप्रैल का पहला सप्ताह गुजरा ही है कि गर्मी अभी से अपना कहर बरपा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को लू चलने (IMD heat wave forecast) की आशंका है. शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वक्त के मौसम के लिहाज से सामान्य है. वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 48 प्रतिशत दर्ज रिकॉर्ड की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को तापमान सामान्य से सात डिग्री ज्यादा था

खबर के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली को ‘भीषण गर्मी’ का सामना करना पड़ा था और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस ज्यादा यानी 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अभी तक सबसे ज्यादा है. मौसम विज्ञान कार्यालय ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘भीषण गर्मी’ की चेतावनी यानी ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है.

मौसम चेतावनियों के लिए कलर कोड

आईएमडी मौसम चेतावनियों के लिए चार ‘कलर कोड’ का इस्तेमाल करता है, जिसमें ग्रीन (कोई एक्शन की जरूरत नहीं), येलो (देखो और अपडेट जानकारी लेते रहो), ऑरेंज (तैयार रहो) और रेड (कदम उठाओ) शामिल हैं. मैदानी इलाकों के लिए ‘गर्मी’ की घोषणा तब की जाती है, जब अधिकतम तापमान (Delhi Weather Today) 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयर क्वालिटी इंडेक्स ऐसे समझें

दिल्ली में बढ़ती गर्मी (Delhi Weather Today) के साथ-साथ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता (एयर क्वालिटी) ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 260 पर रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.