Delhi Unlock: कोरोना के मामले कम होने के साथ ही दिल्ली में पाबंदियों में और ढील दी जा रही है. यहां सोमवार से पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ कोर्स खोलने की मंजूरी दे दी गई है. वहीं लोग आउटडोर योग एक्टिविटीज भी कर सकेंगे. सरकार ने बार खोलने की भी परमीशन दे दी है. दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ बार खुल सकेंगे.

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण लगाई गईं पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के तहत सोमवार से बार, सार्वजनिक पार्क और गार्डन को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने रविवार को एक आदेश में कहा कि बार अगले हफ्ते दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ बार फिर से खुल सकेंगे. रेस्टोरेंट और बार के मालिकों को कोरोना सुरक्षा संबंधी उपायों और सभी ऑफिशियल गाइडलाइंस और नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.