Delhi Unlock 3: दिल्लीवालों को 14 जून से बड़ी राहत मिलने वाली है. लगातार लॉकडाउन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज लोगों को और छूट देने की अनाउंसमेंट आज कर दी. सरकार की तरफ से 14 जून से कई आर्थिक गतिविधियों को भी मंजूरी दे दी है. एक जोन में एक दिन में एक साप्ताहिक बाजार को खोलने की मंजूरी दे दी है. हालांकि सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर आने वाले सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो दिल्ली के बाजारों और रेस्टोरेंट्स पर फिर से बैन लागू किए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या-क्या खुल जाएंगे

खबर के मुताबिक, सभी दुकानें अब सुबह 10 से 8 बजे तक खुल सकेंगी. इसके अलावा दिल्ली में रेस्टोरेंट में बैठकर खाने को मंजूरी दी गई है. लेकिन, रेस्टोरेंट सिर्फ 50% क्षमता के साथ ही ऑपरेट करेंगे. दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में भी 50 प्रतिशत पैसेंजर्स की क्षमता के साथ सफर किया जा सकेगा. 

शादियों में सिर्फ 20 लोग शामिल हो सकेंगे

दिल्ली में अगर आप शादियों में खुलकर एन्जॉय करने की हसरत रखते हैं तो इसके लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली सरकार ने अपने ताजा फैसले में शादियों में सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल होने की परमिशन दी गई है. साथ ही शादियां घर या कोर्ट में होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप