दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में कैलेंडर ईयर 2020-21 के लिए संशोधित पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के एंट्रेंस और मेरिट आधारित एडमिशन इस साल दिसंबर तक पूरे हो सकेंगे. दिसंबर में दाखिला प्रक्रिया (Admission process) पूरी होने के बाद नए सत्र की कक्षाएं हो सकेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DU में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों के लिए पहली मेरिट लिस्ट दीपावली के बाद जारी होंगी. एडमिशन लेने के लिए छात्र 18 नवंबर से 20 नवंबर के बीच पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर अपने पसंदीदा कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

DU प्रशासन के मुताबिक एंट्रेंस बेस्ड PG कोर्सों के लिए पहली मेरिट लिस्ट दीपावली के बाद जारी होगी और छात्र 23 नवंबर तक एडमिशन फीस भरकर दाखिला ले सकते हैं. दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल दिसंबर से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर सकता है.

वहीं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने DU के दूसरे कॉलेजों में एंट्रेंस आधारित 61 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं के क्वेश्चन-पेपर और प्रोविजिनल आंसर की जारी कर चुका है.

DU प्रवेश परीक्षा (DUET) 2020 के अंतर्गत इन 61 PG कोर्स की प्रवेश परीक्षा में बैठे कैंडिडेट प्रश्नपत्र के साथ-साथ एजेंसी द्वारा जारी की गई प्रोविजिनल आंसर की परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके देख सकते हैं.

इसके साथ ही, एजेंसी ने जारी की गई प्रोविजिनल आंसर की को लेकर आपत्तियां, अगर कोई हों तो, भी आमंत्रित की थी.

DU प्रशासन ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र 25 नवंबर से 27 नवंबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट के मुताबिक एडमिशन ले सकते हैं. यह छात्र 30 नवंबर तक एडमिशन की फीस का पेमेंट कर सकते हैं.

इसके अलावा विश्वविद्यालय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि PG कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 2 दिसंबर को जारी की जाएगी. इस मेरिट लिस्ट के हिसाब से दाखिले 4 दिसंबर तक चलेंगे.