दिल्ली में फैलते कोरोना संक्रमण (Delhi COVID-19 Cases) के कारण अब शादी-विवाह, पार्टी वगैरह में 50 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. पहले 200 व्यक्तियों तक को शादी, पार्टी में शामिल होने की छूट थी. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अब इसे घटाकर 50 व्यक्ति कर दिया है. साथ ही कोरोना हॉटस्पॉट बनने वाले बाजारों को भी दिल्ली सरकार कुछ दिनों के लिए बंद कर सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कई बड़े फैसले लिए.

शादियों में कम बाराती (Corona guidelines for marriage party)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहला यह कि कुछ हफ्ते पहले जब दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ था तो केंद्र सरकार की गाइडलाइंस (corona guidelines) के मुताबिक दिल्ली में शादियों में 50 से बढ़ाकर 200 व्यक्तियों की मौजूदगी तक की संख्या मंजूर की गई थी. उस ऑर्डर को अब वापस लेने का फैसला किया गया है. अब शादियों में केवल 50 व्यक्ति ही शामिल होने की अनुमति होगी.

नियमों की अनदेखी (corona guidelines)

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखने में आया है कि कुछ बाजारों में काफी संख्या में लोग न तो मास्क पहन (Face Mask) रहे है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन कर रहे हैं. इसकी वजह से कोरोना बहुत ज्यादा फैला है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिर Lockdown की तैयारी! सरकार उठाने जा रही है सख्त कदम

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने केंद्र से मांग की है कि यदि कोरोना नियमों की अनदेखी के कारण दिल्ली के किसी बाजार में कोरोना फैलता है और वह इलाका हॉटस्पॉट (Covid-19 hotspot) बन जाता है तो उसे कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाजत दिल्ली सरकार को दी जाए. इस संबंध में हमने एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है.

दिल्ली में कोरोना हॉस्पिटल (Covid-19 Hospitals in Delhi)

मुख्यमंत्री ने केंद्र का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस कठिन दौर में दिल्ली को सहयोग किया. खासतौर दिल्ली में जो 750 आईसीयू बेड बढ़ाने का जो केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें- Covaxin के तीसरे फेज का ट्रायल शुरू, 26000 वॉलंटियर को दिए जाएंगे इंजेक्शन

केंद्र सरकार की इस मदद से दिल्ली को बहुत लाभ होगा. कुछ अस्पतालों में आईसीयू बेड की कमी है. सरकारी अस्पतालों में अभी भी आईसीयू बेड उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ प्राइवेट अस्पतालों में अब आईसीयू बेड की कमी होने लगी है. इन अस्पतालों में सामान्य बेड उपलब्ध है लेकिन आईसीयू बेड की कमी होती जा रही है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त सारी सरकारें और एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं सभी लोग कोरोना को हराने के लिए जुटे हुए हैं, लेकिन यह तब तक संभव नहीं हो सकता जब तक हम सब लोग और आप मिलकर सावधानी नहीं बरतते.

मुख्यमंत्री ने सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है उन्हें कोरोना नहीं होगा. लेकिन कोरोना किसी को भी हो सकता है और यदि यह बिगड़ जाए तो खतरनाक हो सकता.