Covid-19: राजधानी दिल्ली को कोरोना फिर डरा रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड के 1009 नए मामले सामने आए वहीं एक मरीज ने दम तोड़ दिया. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 2500 से ज्यादा हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 5.70 फीसदी हो गई है. आपको बता दें कि 10 फरवरी के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. सक्रिय कोरोना मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 2641 हो गई है, जो 18 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 314 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में खुले रहेंगे स्कूल

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बुधवार को कहा कि यहां स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज जारी रहेंगी लेकिन उन्हें यह एनश्योर करना होगा कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन हो. ऐसा नहीं होने पर उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह भी फैसला किया है कि एक्सपर्ट्स के साथ सलाह-मशविरा कर स्कूलों के लिए अलग मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOP) तैयार की जाएंगी.

कोविड महामारी के कारण दो साल बाद स्कूल खुले हैं, लेकिन इनके खुलने के कुछ ही हफ्तों बाद स्कूलों में संक्रमण के मामले सामने आने संबंधी खबरों से चिंता पैदा हो गयी है. विशेषज्ञ पढ़ाई के नुकसान का हवाला देते हुए विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ चेतावनी देते रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि,‘‘ इस पर जोर दिया गया कि विशेषज्ञों से विचार विमर्श करके कोविड-19 से बचाव तथा इसके प्रबंधन के वास्ते स्कूलों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं तैयार की जाएं और स्कूल प्रबंधन उनका कड़ाई से लागू होना सुनिश्चित करे.’’

उन्होंने कहा,‘‘ छात्रों के व्यापक हित में, नियमों का अनुपालन नहीं होने अथवा एसओपी के उल्लंघन के मामलों में निवारक प्रभाव पैदा करने के लिए जुर्माना लगाया जाए. सभी एजेंसियों को सतर्क रहने और हालात जैसे भी पैदा होते हैं, उनसे निपटने के लिए समन्वय में काम करने का सुझाव दिया गया है.’’

सार्वजनिक जगहों पर जरूरी हुआ मास्क 

डीडीएमए ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य करने और उल्लंघनकर्ताओं पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ विद्यालय बंद नहीं किये जाएंगे और ऑफलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. विद्यालयों से सभी मामलों की जानकारी शिक्षा विभाग को देने को कहा गया है , उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन हो. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विद्यालयों में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं’’