Delhi Schools Reopen: राजधानी दिल्ली में 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. इसके साथ ही सरकारी ऑफिस भी सोमवार से खुलेंगे. सीएनजी-इलेक्ट्रिक और जरूरी सेवाओं से जुड़े ट्रकों को छोड़कर दूसरे ट्रकों की एंट्री पर 30 नवंबर तक बैन रहेगा. पर्यावरण विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है, इस आदेश के मुताबिक अगली समीक्षा होने तक ये गाइडलाइन लागू रहेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिभावकों को भेजे जा रहे संदेश

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि 29 नवंबर से सभी क्लासेज के स्कूल खुल जाएंगे और सोमवार से सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी. बता दें कि दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया था. वहीं, सोमवार से अब दिल्ली सरकार के ऑफिसों में भी कर्मचारियों को आना होगा. प्रदूषण को लेकर सरकार नियमित आधार पर समीक्षा बैठक भी कर रही है. अगले हफ्ते से स्कूल खोलने की भी तैयारी हो गई है और अभिभावकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं.

ट्रकों की एंट्री पर 30 नवंबर तक बैन 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम होने के बाद कई प्रतिबंध हटा लिए हैं. जिसमें से सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को दिल्ली में एंट्री दी जा रही है. वहीं, जरूरी सेवाओं के ट्रक भी आ रहे हैं, लेकिन दूसरे ट्रकों की एंट्री पर 30 नवंबर तक बैन रहेगा.

सरकारी कर्मचारियों के लिए बस की सुविधा

सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी सलाह दी गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. दिल्ली सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल बसें भी चलाई जाएंगी. जो प्राइवेट सीएनजी बसें हायर की गई है, उनके रूट्स सरकारी कर्मचारियों की कॉलोनियों के आसपास तय किए जाएंगे.

पिछले दिनों खोले गए थे स्कूल-कॉलेज

बता दें कि कोरोना के मद्देनजर मार्च 2020 से सभी स्कूल और कॉलेज बड़े पैमाने पर बंद थे. लेकिन पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने कुछ समय के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया था. लेकिन फिर एयर पॉल्यूशन को देखते हुए बच्चों के जोखिम को कम करने के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे. इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि व्यक्तिगत कक्षाओं की बढ़ती मांग के बीच दिल्ली में अगले सप्ताह से स्कूल, कॉलेज और दूसरे शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें