Delhi Schools Reopen Latest Update: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने रविवार को दिल्ली में नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. इसके तह स्कूल ओपन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक दसवीं और बारहवीं के छात्र 9 अगस्त से स्कूल जा सकेंगे. लेकिन छात्र वहां पढ़ने नहीं जाएंगे. बल्कि छात्र दाखिले और बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक कार्यों के लिए स्कूल जा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में 10वीं और 12वीं के छात्र एडमिशन संबंधित कामों के के लिए स्कूल जाएंगे. छात्रों को इजाज़त दी गई है कि वो काउंसलिंग/गाइडेंस और बोर्ड एग्जाम की प्रैक्टिकल एक्टिविटीज के लिए स्कूल जा सकते हैं. शिक्षा निदेशालय इस बारे में दिशा निर्देश जारी करेगा ताकि कोरोना नियमों का पालन हो सके और बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके. बोर्ड एग्जाम से रिलेटेड किसी भी तरह की समस्याओं के लिए भी बच्चों को स्कूल जाने की इजाजत दी गई है.  

 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे थियेटर और मल्टीप्लेक्सेस

वहीं थियेटर और मल्टीप्लेक्सेस 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे. जबकि दिल्ली में रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुले रहेंगे. अंतिम संस्कार में 100 लोगों को जाने की इजाजत है वही शादी में 100 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते. मेट्रो डीटीसी बसेज में सेटिंग 100% क्षमता के साथ चलेगी लेकिन खड़े होकर चलने की इजाजत नहीं है. मेट्रो डीटीसी बसेज में भीड़ अधिक ना हो जाए इस वजह से सिर्फ सीटों की संख्या जितनी सवारी को चढ़ने की अनुमति दी गई है. 

अधिकृत साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मिली इजाजत

इसके साथ ही दिल्ली में सोमवार से सभी अधिकृत साप्ताहिक बाजारों को खोलने की इजाजत दी गई है. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि सभी सभी साप्ताहिक बाजार खोले जाएंगे लेकिन कोई भी अनाधिकृत साप्ताहिक बाजार नहीं खुलेगा. अभी तक दिल्ली सरकार ने 1 म्युनिसिपल जोन में रोजाना केवल एक साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत दी थी उसमें भी 50% वेंडर्स ही होने की शर्त थी. लेकिन अब सभी लिमिट हटा ली गई हैं लेकिन यह अधिकृत साप्ताहिक बाजारों के लिए किया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें