Delhi Pollution: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बुधवार को कहा कि पेट्रोल-डीजल गाड़ियों (petrol-diesel vehicles) पर दिल्ली (Delhi) में एंट्री को लेकर 3 दिसंबर तक प्रतिबंध रहेगा. हालांकि 27 नवंबर से सभी सीएनजी-इलेक्ट्रिक गाड़ियों (CNG-Electric vehicles in delhi) को दिल्ली में एंट्री (प्रवेश) की परमिशन देने का फैसला किया गया है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी है. दिल्ली सरकार ने 18 नवंबर को 21 नवंबर तक दूसरे राज्यों से आने वाले सभी ट्रकों (जरूरी वस्तुओं को छोड़कर) के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील

खबर के मुताबिक, दिल्ली सरकार के ऑफिस (Delhi government offices) जिन्होंने वर्क फ्रॉम होम को अपनाया है, 29 नवंबर से सामान्य कामकाज फिर से शुरू कर सकेंगे. राय ने कहा कि हम ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को सलाह देते हैं कि आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि जहां दिल्ली सरकार के सबसे ज्यादा कर्मचारी रहते हैं, उन कॉलोनियों से विशेष बस सेवा शुरू की जाएगी.

13 नवंबर को 'प्रदूषण तालाबंदी' की घोषणा हुई थी

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण (Air Pollution) को रोकने के लिए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने 13 नवंबर को 'प्रदूषण तालाबंदी' की घोषणा की थी. इसके तहत स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था. इससे पहले 21 नवंबर को शिक्षा निदेशालय ने कहा था कि दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक फिजिकल क्लास के लिए बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. दिल्ली सरकार ने एयर क्वालिटी में सुधार के मद्देनजर सोमवार को निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा लिया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली में प्रदूषण का लेवल अभी भी बेहतर नहीं

दिल्ली में काफी दिनों से प्रदूषण की समस्या बरकरार है. दिल्ली में बुधवार (24 नवंबर) को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का लेवल बहुत खराब कैटेगरी में था. बुधवार को  AQI 361 मापा गया. PM10 का लेवल जहां 360 दर्ज किया गया, वहीं PM2.5 का लेवल 208 दर्ज किया गया. हालांकि 23 नवंबर को प्रदूषण का लेवल 24 नवंबर के मुकाबले कम था और AQI खराब की कैटेगरी में था.