Delhi News: दिल्ली में कई अभिभावकों ने सुझाव दिया है कि यदि क्लास Online ली जाती हैं तो Exam भी Online ही होनी चाहिए. अभिभावकों के एक बड़े समूह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चों के ऑनलाइन एग्जाम करवाने की अपील की है. शिक्षा मंत्रालय चाहता है कि अगली कक्षा में प्रमोट करने से पहले ने 9 वीं और 11 वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की जाएं. परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जा सकती हैं. हालांकि दिल्ली सरकार के पास ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) करने का भी प्रस्ताव है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेरेंट्स एसोसिएशन ने CM को लिखा पत्र (Parents Association wrote a letter to CM)

दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन (Delhi Parents Association) की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि 'पेरेंट्स और बच्चों की लगातार अपील के आधार पर हमने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चों के ऑनलाइन एग्जाम (Online Exam) करवाने का अनुरोध किया है. यह अपील दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा के लिए की गई है.' अपराजिता गौतम ने कहा कि, 'हमारे पास लगातार सैंकड़ों पेरेंट्स और बच्चों के मेल आ रहे हैं. वह सभी इसी बात को लेकर चिंतित हैं कि स्कूल क्यों ऑफलाइन एग्जाम या फिजिकल एग्जाम पर दबाब डाल रहे हैं, जब पिछले 10-11 महीनों से पढ़ाई ऑनलाइन करवाई गयी. जिसकी सफलता का प्रचार और प्रसार सरकार, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग और स्कूलों द्वारा हर संभव मंच पर किया गया. जब ऑनलाइन पढ़ाई के नतीजे सफल रहे तो एग्जाम ऑफलाइन लेने की क्या जरूरत है.'

अगर स्कूल नहीं खुलते तो? (What if schools do not open?)

दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन के मुताबिक जिन स्कूलों ने पिछले 10-11 महीनों से पढ़ाई ऑनलाइन करवाई है वो एग्जाम भी ऑनलाइन ही लें. अगर स्कूल फरवरी के मात्र 15 दिनों में साल भर का कोर्स करवाने का दवा करता है तो साल भी क्यों बढ़ाया जाए. यदि सरकार स्कूलों को खोलने का ऐलान नहीं करती, तब भी तो स्कूल ऑनलाइन परीक्षा लेते और बेहतरीन रिजल्ट का दावा करते. दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा कि शिक्षा विभाग के एक ऑर्डर के अनुसार 9वीं व 11वीं क्लास के बच्चे पेरेंट्स की अनुमति से ही स्कूल जायेंगे. जबकि कुछ स्कूल अनुमति पत्र के बिना ही बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं. कई स्कूलों द्वारा पेरेंट्स से एनओसी नहीं मांगा गया. ऐसे ही बहुत से स्कूल हैं जो नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.    

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें