दिल्ली व आसपास के इलाकों सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून की बारिश 03 जुलाई से शुरू होने का अनुमान है. हालांकि शुरूआत में मानसून की बारिश कुछ हल्की रहने का अनुमान है. तेज या अच्छी बारिश के लिए 15 जुलाई तक इंतजार करना पड़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

03 जुलाई तक दिल्ली पहुंचेगा मानसून

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में मानसून की बारिश 03 जुलाई से दर्ज की जा सकती है. 03 जुलाई से अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश होने की स्थितियां बन रही हैं. तब तक दिल्ली में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी.

इन इलाकों तक पहुंचा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके चलते गुजरात, मध्य प्रदेश, द्वारका, अहमदाबाद, भोपाल, जबलपुर, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी, मुक्तेश्वर, महाराष्ट्र आदि आदि इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है इसके चलते उड़ीसा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना व आसपास के इलाकों में 02 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है.

आसमान में रहेंगे बादल

 मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली व आसपास के इलाकों में आसमान में बादल बने रहेंगे. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनमत तापमान 28 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.