राजधानी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन हो रहा है. गुरुवार को उद्घाटन के बाद शुक्रवार या 9 सितंबर से आम लोगों के लिए खुल जाएगा. जो लोग इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा घूमने जाने को उत्सुक हैं, उनके लिए खास बस सेवा शुरू की जा रही है. दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के विजिटर्स के लिए कल यानी शुक्रवार को एक बस सर्विस शुरू कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि सेंट्रल विस्टा जा रहे लोगों को भैरों रोड से बस मिल जाएगी.

उन्होंने बताया कि "भैरो रोड के पिकअप पॉइंट पर इलेक्ट्रिक बसें लगाई जाएंगी, जहां से विजिटर्स को पिक किया जाएगा और फिर उन्हें नेशनल स्टेडियम C हेक्सागॉन के गेट नंबर 1 पर ड्रॉप कर दिया जाएगा. वो यहां से इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा पैदल चलकर जा सकते हैं."

अधिकारी ने बताया कि इस रूट पर छह बसें चलेंगी और विजिटर्स के लिए शाम 5 बजे से चलना शुरू हो जाएंगी और आखिरी बस रात 9 बजे तक चलेगी. यह सुविधा शुरू में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध रहेगी.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बनाई गई नई मूर्ति का उद्घाटन कर रहे हैं. यहां 9 तारीख से लेकर 11 तारीख तक ड्रोन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जिसे देखने के लिए लोग जा सकते हैं.

लोगों के लिए 20 महीने बाद यह क्षेत्र खोला जा रहा है. उद्घाटन वाले दिन लोगों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन वे इसके अलावा बाकी भाग में जा सकते हैं. शुक्रवार से विजिटर्स पूरे एरिया में घूम सकते हैं. दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, गुरुवार को इंडिया गेट के सभी दस मार्ग और राजपथ के आसपास के रास्तों को पूरी तरह बंद रखा गया है.