Delhi Mein Covid-19: दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए जो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने रविवार को कहा कि शहर में हालात बेहद गंभीर हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें, चेहरे पर मास्क लगाएं, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉकडाउन कोविड-19 से निपटने का समाधान नहीं (No solution to deal with lockdown Covid-19) 

खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि लॉकडाउन कोविड-19 से निपटने का समाधान नहीं है. अगर अस्पताल व्यवस्था चरमरा जाती है तभी लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए बिस्तर खाली रखे जाने चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि सभी लोग अस्पताल पहुंच जाएं और कोई बिस्तर खाली न रहे और फिर तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.