Delhi MCD Elections 2022 Date: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान आज यानी शुक्रवार शाम 4 बजे हो सकता है. राज्य चुनाव आयोग आज इसी समय प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. पार्टियां प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव में भाग लेंगी. आयोग की तरफ से चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.बता दें, चुनाव में पहले ही काफी देरी हो चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चर्चा यह भी है कि दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव की तारीखें गुजरात चुनाव कार्यक्रम के साथ मेल खा सकती हैं. एमसीडी चुनाव (MCD Elections) में मुख्य राजनीतिक पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. इन तीनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

Delhi MCD Elections में 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी है काबिज

खबर के मुताबिक, पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हर बार जीत हुई है. इस चुनाव के लिए तीनों मुख्य पार्टियों ने निगम के 250 वार्ड के लिए अपने उम्मीदवार के चयन और रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. खबर के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवारी के लिए 1000 से भी ज्यादा एप्लीकेशन मिल चुके हैं. पार्टियां इस चुनाव (Delhi MCD Elections 2022) को लेकर लगातार मीटिंग कर रही हैं. एमसीडी में 250 वार्ड में कई सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं. 

MCD में वार्ड की संख्या में आया बदलाव

बता दें, जब दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Elections 2022) तीन हिस्सों में बंटी थी तो कुल वॉर्ड की संख्या 272 थी, लेकिन दोबार एकीकरण हुआ तो संख्या 250 हो गई. उधर, चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर 68 रिटर्निंग अधिकारी और 250 सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त किए हैं. एमसीडी की स्थापना 7 अप्रैल 1958 में पार्लियामेंट ऐक्ट के तहत हुई थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें