Yamuna Water Level Reached 208.46 Meters: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं. दिल्ली के कई इलाकों में काफी लेवल तक पानी भरा हुआ है. कश्मीरी-गेट, आईटीओ ब्रिज, भैरों मार्ग, पुरानी दिल्ली समेत कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. इसके अलावा युमना का लेवल खतरे के निशान को पार कर चुका है. ताजा अपडेट के मुताबिक, यमुना का लेवल 208.46 मीटर पर पहुंच गया है. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arivnd Kejriwal) ने ऐलान किया है कि दिल्ली के जिन इलाक़ों में पानी भर रहा है वहाँ पर सब सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी डायवर्ट किए गए रास्तों की जानकारी दी है. 

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. अब पानी 208.46m पर पहुंच गया है. बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है. आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें. 

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहां से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. वहां रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें. लोगों की जान बचाना सबसे ज़रूरी है. सभी दिल्ली वालों से अपील है कि इस आपातकाल स्थिति में एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में बाढ़ की हालात को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पोस्ट के जरिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जलभराव की वजह से महात्मा गांधी मार्ग और IP फ्लाईओवर और चंदगी राम अखरा मार्ग के बीच ट्रैफिक है. इसके अलावा महात्मा गांधी मार्ग और कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच भी जलभराव की समस्या की वजह से ट्रैफिक मूवमेंट पर असर पड़ा है. 

इन रास्तों पर जाने से पहले चेक कर लें निर्देश

  • आउटर रिंग रोड (रोहिणी से ISBT)
  • GTK रोड से ISBT (सोनीपत साइड से)
  • GTK रोड से आजादपुर
  • सिंघु बॉर्डर
  • मुबारका चौक
  • भालसबा
  • सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब से आने वाली बसों को रोक दिया गया है