Delhi Flood Updates: दिल्ली में यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर के लेवल को पार कर चुका है. यमुना नदी में इतना पानी है कि राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आ गई है. इसी को देखते हुए आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने DDMA की बैठक बुलाई थी, जो कि खत्म हो चुकी है. बैठक में जलभराव की समस्या को देखते हुए ये फैसला लिया कि दिल्ली (Delhi Flood) में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद रखा जाएगा. अगले आदेश तक दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय को बंद रखने का फैसला किया है. इसके अलावा सिर्फ जरूरी सेवा देने वाले ऑफिस ही खुलेंगे. 

Work From Home का दिया ऑप्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDMA की बैठक में फैसला लिया गया है कि अगले आदेश तक दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. इसके अलावा जरूरी सेवा वाले दफ्तर चालू रहेंगे. हालांकि दूसरे कर्मचारियों के लिए Work From Home का ऑप्शन चुनने का फैसला किया गया है. DDMA की बैठक में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के ऑफिस कर्मचारियों को Work From Home के निर्देश दिए हैं. 

कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित

इस बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पानी की किल्लत होने वाली है. ऐसे में देखना होगा कि आगे की तैयारियों के और क्या ऑप्शन देख सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली में सरकारी दफ्तरों को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि निजी क्षेत्र के लिए एडवाइजरी जारी करेंगे. जरूरी सामान के अलावा बाकी सभी कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश नहीं होगा. 

इन रास्तों पर जाने से पहले चेक कर लें एडवाइजरी

  • आउटर रिंग रोड (रोहिणी से ISBT)
  • GTK रोड से ISBT (सोनीपत साइड से)
  • GTK रोड से आजादपुर
  • सिंघु बॉर्डर
  • मुबारका चौक
  • भालसबा
  • सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब से आने वाली बसों को रोक दिया गया है

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें