अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस से सफर करते हैं तो आपके खबर अच्छी है. अब डीटीसी बसों में 1 नवंबर से हर सीट पर पैसेंजर सफर कर सकेंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज यह जानकारी दी. कोरोनावायरस महामारी के चलते बसों में हर सीट पर सफर करने को लेकर रोक लगा दी गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस छूट के साथ ही साथ परिवहन मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पैसेंजर्स को फेस मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी. मंत्री ने कहा कि किसी भी पैसेंजर को बस में खड़े होकर सफर करने की परमिशन नहीं दी जाएगी. कोविड-19 महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मई में दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों में मैक्सिमम पैसेंजर्स की लिमिट 20 तय कर दी थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

खबर के मुताबिक, उपराज्यपाल अनिल बैजल, जो दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं, ने हाल ही में दिल्ली सरकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों को पूरी क्षमता के साथ चलाने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी थी. परिवहन मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि बस पैसेंजर्स को फेस मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से कोविड-19 खतरे के मद्देनजर उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की.

गहलोत ने ट्वीट किया कि कल से पैसेंजर्स बसों की सभी सीटों पर बैठ कर सफर कर सकते हैं. हालांकि किसी भी पैसेंजर को खड़े होकर सफर करने की परमिशन नहीं होगी. मास्क पहनना जरूरी है और कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मैं सभी पैसेंजर्स से अपील करता हूं. 

डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रियों के लिए 40 सीटें होती हैं. डीटीसी की तरफ से करीब 3,800 बसे चलाई जा रही हैं और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम की क्लस्टर योजना के तहत 2,600 से ज्यादा बसें चलती हैं.