Delhi corona cases: दिल्ली में Corona की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. सोमवार को यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी के नीचे (0.99%) पहुंच गया. 19 मार्च के बाद यह पहली बार है जब पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से नीचे है. यहां पिछले 24 घंटों में 648 नए मामले सामने आए हैं जबकि 86 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम (Positivity rate less than 1 percent)

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 648 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो दो पिछले ढाई महीनों में सबसे कम है. वहीं 86 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आ गई है जो 19 मार्च के बाद सबसे कम है. दिल्ली में लगातार दूसरी बार है जब एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत दर्ज की गई है. 

कोरोना के 11,040 एक्टिव केस (11,040 active cases)

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्‍ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्‍या 11,040 है. पिछले 24 घंटों में 65,240 टेस्‍ट हुए, अब तक कुल 1,93,02,280 टेस्‍ट हो चुके हैं. रविवार को यहां कोविड-19 के 946 मामले आए थे और 78 लोगों की मौत हुई थी वहीं संक्रमण दर 1.25 फीसदी पर आ गई थी. इससे पहले शनिवार को 956 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 122 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं शुक्रवार को 1141 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.

पूरे देश में कम हो रहे मामले (Cases are falling all over the country)

वहीं पूरे देश में भी लगातार तीसरे दिन कोविड के 2 लाख से कम मामले सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,52,734 नए संक्रमित सामने आए. इसके साथ ही 3,128 और लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. 9 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम संक्रमितों का आंकड़ा है, जब भारत में 1,45,384 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 अप्रैल को भारत में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.