Delhi Chalo Agitation: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून (New Farm law) के खिलाफ पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आ रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों के कई संगठनों से संयुक्त मोर्चा बनाकर दिल्ली चलो (Delhi Chalo) आंदोलन का आह्वान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान आंदोलन (Farmers movement) को देखते हुए दिल्ली प्रशासन अलर्ट पर है और राजधानी की शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए कई इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के तमाम बॉर्डर सील कर दिए हैं और वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोशन (डीएमआरसी) ने भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली अपनी ट्रेन सेवाओं को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थागित कर दिया है. 

किसानों का दिल्ली कूच (Dilli chalo march)

किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा बनाया है, जिसे 500 से अधिक किसान संगठनों का समर्थन मिला हुआ है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिस कारण आंदोलन (Kisan Andolan) करने की इजाजत नहीं दी गई है. 

यह भी पढ़ें- Delhi Metro यात्रियों के लिए जरूरी खबर, आज इन रूट्स पर नहीं मिलेगी सर्विस

डीडीएमए (Delhi Disaster Management Authority -DDMA) के हालिया दिशा-निर्देश के मद्देनजर किसानों को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है. विभिन्न किसान संगठनों ने दिल्ली में प्रदर्शन के लिए अनुमति देने का आग्रह भी किया था.

दिल्ली बॉर्डर सील ( Delhi borders seal) 

दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) की तरफ से भी किसानों को साफ कह दिया गया है कि वे किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन में शामिल न हों. यदि किसान दूसरे राज्यों से दिल्ली आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान दिल्ली की सीमा से बाहर जाने वाली या बाहर आने वाली तमाम बस सर्विस पर भी रोक रहेगी. पंजाब-हरियाणा (Punjab-Haryana) से आ रहे हजारों किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

कई ट्रेन के रूट और टाइम में बदलाव (Train Route Diverted)

किसान आंदोलन को देखते हुए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने अमृतसर से आने जाने वाली रेलगाड़ियों को या तो रद्द कर दिया है या फिर रूट या समय में बदलाव किया गया है. अमृतसर से आने जाने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकी अमृतसर के रूट पर चलने वाली 9 ट्रेनों के समय और स्टेशनों में बदलाव किया गया है.

दिल्ली मेट्रो ट्रेन सर्विस पर असर (Delhi Metro Train Service)

किसानों के आंदोलन को देखते हुए डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation-DMRC)) ने आज दोपहर 2 बजे तक दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर कुछ चुनिंदा स्टेशनों के बीच की ट्रेन सर्विस नहीं चलाने का फैसला किया है. इससे दिल्ली बॉर्डर के इलाकों वाली मेट्रो भी प्रभावित रहेगी. किसान आंदोलन की अवधि के दौरान पड़ोसी शहरों से दिल्ली (Delhi) के अंदर न तो कोई मेट्रो एंट्री करेगी और न ही बाहर जाएगी. 

मेट्रो की ये सर्विस रहेंगी बंद (Metro Rail Service)

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सुल्तानपुर (Sultanpur) से गुरु द्रोणाचार्य सेक्शन ( Guru Dronacharya Metro Station) के बीच लोगों को मेट्रो की सुविधा नहीं मिलेगी. वहीं रेडलाइन मेट्रो (RedLine Metro) रूट पर दिलशाद गार्डन (Dilshad Gardan) से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर खंड ( Rajendra Nagar Metro station) के बीच कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी.

इसके अलावा कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate Metro Station) से बदरपुर बॉर्डर (Badarpur Border) वाले मेट्रो रूट पर बदरपुर बॉर्डर से मेवला महाराजपुर (Mewla Maharajpur) तक सर्विस बंद रहेगी.

जारी रहेगी एयरपोर्ट मेट्रो (Airport Metro)

हालांकि एयरपोर्ट मेट्रो और रैपिड मेट्रो सेक्शन (Rapid Metro sections) पर सेवाओं में कोई बदलाव नहीं होगा.