दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स ( All India Institute of Medical Sciences-AIIMS) में ओपीडी (OPD) सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगी. ओपीडी में मरीजों की इलाज बिना किसी रुकावट के चलता रहेगा. एम्स प्रशासन ने ओपीडी बंद करने का फैसला वापस ले लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि अस्पताल में ओपीडी सर्विस (AIIMS OPD service) सामान्य है.

बता दें कि बुधवार को एम्स ने ओपीडी में आने वाले मरीजों को भर्ती करने पर दो सप्ताह की रोक लगाने का अचानक ही ऐलान किया था. एम्स ने यह कदम इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उठाया था. 

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने एक आदेश जारी कहा था कि अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को जनरल और प्राइवेट, दोनों में से किसी वार्ड में भर्ती नहीं किया जाएगा. हालांकि, ओपीडी में आने वाले मरीजों को देखा जाएगा और उन्हें सलाह दी जाएगी. 

इस आदेश के एक दिन बाद ही गुरुवार को एम्स प्रशास ने अपना आदेश वापस लेते हुए कहा है कि ओपीडी में सेवाएं सामान्य हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान एम्स की ओपीडी सर्विस बंद कर दी गई थी. करीब 3 महीने बंद रहने के बाद ओपीडी सेवा 25 जून से शुरू की गई थी. जब ओपीडी फिर से शुरू की गई थी उस समय तय किया गया था कि मरीज डॉक्टर से फोन पर समय लेकर ओपीडी में आ सकेंगे.