Bank Holidays December: कुछ ही दिनों बाद दिसंबर यानी साल का आखिरी महीना शुरू होने वाला है इस महीने काफी लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर भी जाते हैं. अगर आपका भी कहीं घुमने का प्लान है तो आपको बैंक के काम समय से निपटाने होंगे. दिसंबर में क्रिसमस से लेकर कई छुट्टियां होती हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहारों के लिए अलग छुट्टियों का प्रावधान है. दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें चार रविवार भी शामिल हैं. ऐसे में आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि दिसंबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे. जानिए दिसंबर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

6 दिनों तक पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

दिसंबर में 6 दिनों के लिए पूरे देश में बैंकों की छुट्टियां होगी. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. 4, 10, 11, 18, 25 और 31 दिसंबर को पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें 10 को दूसरा शनिवार और 31 को चौथे शनिवार रहने वाला है. बाकी दिन रविवार के कारण अवकाश रहने वाला है.

ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

3 दिसंबर- शनिवार- सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद

4 दिसंबर- रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में

10 दिसंबर- शनिवार- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

11 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

12 दिसंबर- सोमवार- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद

18 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

19 दिसंबर- सोमवार- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद

24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद

25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

26 दिसंबर- सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद

29 दिसंबर- गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद

30 दिसंबर- शुक्रवार- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद

31 दिसंबर- शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद

छुट्टियों में कई क्षेत्रीय छुट्टियां भी शामिल

इन छुट्टियों में कई क्षेत्रीय छुट्टियां भी शामिल है. आईबीआई छुट्टियों को लेकर गाईडलाइन जारी करता है. हालांकि बैंकों के काम ऑनलाइन जारी रहेंगे. इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. बैंकों में कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं जो सब बैंकों के मान्य होती है. लेकिन कई राज्यों में क्षेत्रीय छुट्टियां भी होती ये छुट्टियां राज्यों के पर्व-त्योहार के आधार पर निर्भर करता है.  राष्ट्रीय स्तर पर बात की जाए तो दिसंबर में 3, 4,10,11, 18, 24, 25 तारीख को एक साथ बैंक बंद रहेंगे.