DDA Housing Scheme 2021: देश की राजधानी नई दिल्ली में घर खरीदने का सपना देखना कोई आसान बात नहीं. लेकिन, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की योजना में ये सपना साकार हो सकता है. DDA Housing Scheme 2021 में दिल्ली में काफी सस्ते में घर मिल रहा है. डीडीए आवास योजना 2021 (DDA Housing Scheme 2021) के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने योजना की शुरुआत 3 दिसंबर 2021 को की थी. योजना में रियायती दर पर 18,000 से ज्यादा फ्लैटों की बोली लगाई जाएगी. डीडीए हाउसिंग स्कीम में घर की कीमतों की 7-8 लाख रुपए से शुरू हुई है. दिल्ली के नरेला में 7-8 लाख रुपए में घर मिल रहा है.

7 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDA आवास योजना 2021 में सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. DDA हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2022 है.

18 हजार से ज्यादा फ्लैट्स के लिए आवेदन

DDA की तरफ से अलग-अलग कैटेगरी के 18,335 फ्लैट ऑफर किए जा रहे हैं. इन फ्लैटों में 205 HIG फ्लैट, 976 MIG फ्लैट, 11,452 LIG फ्लैट और 5,702 फ्लैट EWS/जनता फ्लैट श्रेणी में ऑफर किए गए हैं. योजना में कई फ्लैट ऐसे भी बेचे जा रहे हैं, जो शहरी नियोजन प्राधिकरण की पिछली आवास योजनाओं में बिना बिके रह गए. फ्लैट्स द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला, जहांगीरपुरी, रोहिणी, सिरासपुर, लोक नायक पुरम, शिवानी मार्ग में भी फ्लैट उपलब्ध हैं. 

DDA Housing Scheme 2021 प्राइस लिस्ट और लोकेशन

Locality Type of flat No. of flats Area in sq meter Tentative cost
Jasola, Pocket-9B 3BHK/HIG 215 162-177 Rs 1.97-2.14 crore
Vasant Kunj 3BHK/HIG 13 110-115 Rs 1.4-1.7crore
Rohini 3BHK/HIG 8 151-156 Rs 99 lakh-1.03 crore
Dwarka, Sector 18B 3BHK/HIG 6 134-140 Rs 1.17-1.23 crore
Nasirpur, Dwarka and Paschim Vihar 3BHK/HIG 8 88-99 Rs 69-73 lakh
Jasola Sector 8 3BHK/HIG 2 106-126 Rs 98 lakh-1.18 crore
Vasant Kunj Sector B Pkt 2 2BHK/HIG 1 88-101 Rs 97 lakh- 1.17 crore
Vasant Kunj Block F 2BHK/HIG 1 87-108 Rs 1.15-1.4 crore
Dwarka Sector 19B 2BHK/MIG 352 119-129 Rs 1.14-1.24 crore
Dwarka Sector 16B 2BHK/MIG 348 121-132 Rs 1.16-1/.27 crore
Vasant Kunj 2BHK/MIG 3 78-93 Rs 66 -85 lakh
Rohini Sector 23 2BHK/MIG 40 80-89 Rs 58-66 lakh
Dwarka Sector 1, 3, 12, 19 2BHK/MIG 11 75-110 Rs 59-86 lakh
Jahangirpuri 2BHK/MIG 3 64-99 Rs 40-57 lakh
Dwarka Sector 23B LIG 25 33 Rs 22 lakh
Rohini Sector 20, 21, 22, 28, 29 LIG 23 46 Rs 21-35 lakh
Narela Sector A-9 LIG 3 41-46 Rs 17-18 lakh
Kondli Gharoli LIG 1 48.5 Rs 25.2 lakh
Manglapuri, Dwarka EWS/Janta 276 50-52 Rs 28-29 lakh
Narela, Sector A-5, A-6 EWS/Janta 15 26-28 Rs 7-8 lakh

DDA Housing Scheme 2021: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • DDA की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाएं.
  • Whats new सेक्शन से DDA स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण पर क्लिक करें. और फिर एक नए पेज पर आपको नाम, ईमेल आईडी, पैन, आधार कार्ड नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि जैसे विवरण जमा करने होंगे.
  • इन डिटेल्स को सबमिट करने के बाद आपको रिक्वेस्ट फॉर ओटीपी पर क्लिक करना होगा और फिर लॉग इन करना होगा.
  • लॉगिन आईडी आपका पैन और ओटीपी होगा जो आपके मोबाइल नंबर पर हर बार लॉगिन करने पर भेजा जाएगा.
  • आपको व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण, पता विवरण, संयुक्त आवेदक विवरण, श्रेणी और स्थान वरीयताओं जैसे विवरणों के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा.
  • इसके बाद, आवेदक और संयुक्त आवेदक (यदि कोई हो) के हस्ताक्षर और फोटोग्राफ की स्कैन की गई छवि अपलोड करें.
  • उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद, आपको पंजीकरण राशि का भुगतान करना होगा.
  • भुगतान हो जाने के बाद आपको ‘पावती पर्ची’ प्रिंट करनी होगी. आप ‘माई पेमेंट’ विकल्प में अपनी पावती पर्ची देख सकते हैं.

EWS फ्लैट्स

रजिस्ट्रेशन के लिए ₹27,000 जमा करने होंगे. इसमें ₹25,000 रजिस्ट्रेशन और ₹2000 प्रोसेसिंग फीस है. फ्लैट नहीं मिलने पर प्रोसेसिंग फीस वापस नहीं की जाएगी.

LIG फ्लैट्स

रजिस्ट्रेशन के लिए ₹1,02,000 जमा करने होंगे. इसमें ₹1,00,000 रजिस्ट्रेशन और ₹2000 का प्रोसेसिंग फीस वापस नहीं की जाएगी. प्रोसेसिंग फीस यहां भी वापस नहीं होगी.

MIG और HIG फ्लैट्स

रजिस्ट्रेशन के लिए ₹2,02,000 जमा होंगे. इसमें ₹2,00,000 रजिस्ट्रेशन और ₹2000 प्रोसेसिंग फीस है. प्रोसेसिंग फीस फ्लैट नहीं मिलने की स्थिति में वापस नहीं की जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें