Salman Khan Starrer Radhe Leaked Online: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your most wanted bhai) के कई पाइरेसी (कॉपीराइट सामग्रियों की चोरी करने वाली) साइट (Pirated Site) पर लीक होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार ने ऐसा करने वालों को साइबर शाखा (Cyber Cell) की ओर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. यह एक्शन-ड्रामा फिल्म चुनिंदा थिएटरों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) और जीप्लेक्स (ZeePlex) और डीटीएच (DTH) सेवाओं पर 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि प्रभुदेवा के निर्देशन वाली यह फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. इस पर निराशा जताते हुए सलमान ने शनिवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर किया और कहा कि किसी पाइरेटेड साइट पर फिल्म देखना ‘‘गंभीर अपराध’’ है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने आपको अपनी फिल्म ‘राधे’ उचित कीमत 249 रुपये में देखने के लिए दी थी.

इसके बजाय पाइरेटेड साइट पर गैरकानूनी रूप से राधे दिखाई जा रही है जो गंभीर अपराध है.’’ सलमान  ने बताया कि साइबर शाखा इन अवैध पाइरेटेड साइट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने आगाह किया, ‘‘कृपया पाइरेसी में भाग न लें नहीं, अन्यथा साइबर शाखा आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. कृपया समझिए कि साइबर शाखा के की कार्रवाई के साथ आप मुसीबत में फंस जाओगे.’’

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म को लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दबंग स्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, कृपया समझें कि साइबर सेल से आपको काफी परेशानी होगी. 12 मई को फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले, सलमान ने अपने प्रशंसकों से आधिकारिक पे-पर-व्यू प्लेटफॉर्म पर अपनी नई फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई देखने का आग्रह करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें