गुजरात की तरफ बढ़ रहे अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'वायु' की स्पीड थोड़ा कम हुई है. पहले इसके आज सुबह तीन बजे गुजरात के तटीय इलाकों में पहुचंने का अनुमान था, लेकिन अब बताया जा रहा है कि 'वायु' आज दोपहर तक गुजरात के तटों पर दस्तक देगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'वायु' के असर से तटीय इलाकों में 135-145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यह चक्रवाती तूफान अब अरब सागर के पूर्वी तटों की तरफ उत्तर, उत्तर-पश्चिम की तरफ अगले 6 घंटें में पहुंचने की संभावना है. इस वक्त यह गिर सोमनाथ के वेरावल तट से 130 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है और पोरबंदर से 180 किलोमीटर दक्षिण में हैं. यह उत्तर, उत्तर-पश्चिम में कुछ समय के लिए और फिर उत्तर पश्चिम में सौराष्ट्र तट से टकराएगा जिसकी वजह से यहां 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 

केन्द्रीय भू विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि चक्रवातीय तूफान वायु के 13 जून, गुरुवार दोपहर गुजरात पहुंचने की संभावना है. उस दौरान हवा की गति 155 से 156 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि भू विज्ञान मंत्रालय के अधिकारी चक्रवात के संबंध में समय पर जानकारी मुहैया करा रहे हैं.

 

डॉ. हर्षवर्धन ने उपग्रह से प्राप्त चक्रवात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, मैं उन सभी परिवारों के भले की प्रार्थना करता हूं जिनके चक्रवात वायु से प्रभावित होने की आशंका है. इसके 13 जून को दोपहर में 155-156 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार वाली हवा के साथ आने की संभावना है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी लगातार आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और तूफान से पहले की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने तूफान के समय जरूरत का हर सामान तटीय इलाकों में पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं.