Cyclone Yaas Latest Update: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात तूफान यास लगातार खतरनाक होता जा रहा है और पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में अब तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में इसके अति गंभीर श्रेणी वाले चक्रवात में परिवर्तित होने का अनुमान है. इसे लेकर निजी एजेंसियां भी जानकारी शेयर कर रही हैं. इस पर Esri India भी जानकारी शेयर की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Esri India ने शेयर की जानकारी (Esri India shared information)

Esri India, ArcGIS के साथ निर्मित यह मैप मौसम, वायु की गति और किसी खास इलाके में परिवारों की संख्या एवं दूसरी जानकारी उपलब्ध कराता है. GIS  सॉफ्टवेयर एवं सॉल्यूशंस अवेलबल कराने वाली वाली देश की अग्रणी कंपनी Esri India ने Cyclone यास पर नजर रखने के लिए एक नक्शा तैयार किया है. यह नक्शा ArcGIS के ऑनलाइन के साथ तैयार किया गया है जो कि Esri का मैपिंग और एनालिटिक्स सिस्टम है और यह मौसम, वायु की गति और किसी खास इलाके में परिवारों की संख्या एवं आबादी पर अपडेट्स उपलब्ध कराता है. यह मैप चक्रवात यास की गति और उसके असर पर सेंटरलाइज्ड तरीके से नजर रखने के लिए अलग-अलग अथॉरिटी और दूसरी सोर्सेस से सूचनाएं इकट्टा करता है.लाइव देखिए की चक्रवाती तूफान कैसे आगे बढ़ रहा है.

मैपिंग टेक्नॉलोजी का करती है इस्तेमाल (Uses mapping technology)

चक्रवात जैसी हालात में Esri अपनी मैपिंग टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल करती है जिससे लोगों, एनजीओ, नागरिक, समाज और सरकारी विभागों को वैज्ञानिक तरीके से निकाली और प्रोसेस्ड की गई मौसम संबंधी सूचना और अनुमानों से मदद मिल सके. यह GIS नक्शा चक्रवात का रुख, हवा की गति, वार्निंग आदि जैसी सूचना समय रहते उपलब्ध कराता है. जिसे मैपिंग और जोखिम संबंधी तैयारियों में इस्तेमाल किया जा सके. साइक्लोन यास का लाइव पाथ GIS मैपिंग एप्लीकेशन सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में पहले से तैयारी करने, जगह खाली कराने और पुनर्वास योजनाओं में भी मदद करेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.