Cyclone Tauktae: साइक्लोन 'तौकते' को लेकर NDRF ने तैयारी शुरू कर दी है. इससे निपटने के लिए उसने 53 टीमें बनाई हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'तौकते' अरब सागर में बन रहा है. NDRF के महानिदेशक एस एन प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की जा रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनडीआरएफ की 24 टीमें तैनात (NDRF deployed 24 teams)

53 में से 24 टीमें तैनात कर दी गईं हैं या ग्राउंड पर मौजूद हैं जबकि बाकी को स्टैंडबाय में रखा गया है. एनडीआरएफ की एक टीम में 40 जवान होते हैं. इनके पास पोल कटर, बोट, जरूरी मेडिकल सहायता के सामान, मदद की दूसरी चीजों के साथ बचाव के सामान होते हैं.    

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Business Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.