Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दुनिया भर में हल्ला मचा है. कहीं इसे लीगल टेंडर माना जा रहा है तो कहीं इसे बैन करने की तैयारी है. हमारे देश में भी सरकार इस पर शिकंजा कस रही है. केंद्र सरकार (Central Government) क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर जल्द ही बिल लाने की तैयारी में है. 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में क्रिप्टोकरेंसी बिल पेश किया जाएगा. बिल का नाम ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेनशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021’ है. देश में सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को बैन करने की मांग इस बिल में की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cryptocurrency पर कैबिनेट में भी चर्चा हो सकती है. आज कैबिनेट इसे लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. यही वजह है कि ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी आज इस पर खास शो कर रहे हैं. शो का मकसद यही है कि देश के सभी नागरिकों और निवेशकों को क्रिप्टो की बारीकियां समझ आएं. शो में समझेंगे आखिर ये Cryptocurrecy क्या है? Crypto है तो उसे HOLD करें या बेच दें? ज़ी बिज़नेस पर आज दोपहर 1.26 बजे खास पेशकश में देखिए नए निवेश के लिए क्रिप्टो में आपको क्या करना चाहिए? सरकार क्यों ला रही है क्रिप्टो पर कानून?

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Cryptocurrency को लेकर अक्सर ये चर्चा होती है कि इसमें क्या है रिस्क, इसका क्या फायदा है? अनिल सिंघवी इन सभी सवालों के जवाब देंगे. 1:26 PM पर ज़ी बिज़नेस टीवी चैनल और लाइव टीवी पर इस शो को देख सकते हैं. इसके अलावा ज़ी बिज़नेस के सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर भी ये शो देखा जा सकता है.