Coronavirus in India latest updates: भारत में कोरोना का कहर जारी है. दो दिन की मामूली राहत के बाद एक बार फिर नए मामलों में तेजी आई है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4205 लोगों की जान चली गई. वहीं, बीते 24 घंटों में 3,55,338 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. देश में कोरोना टेस्टिंग की बात की जाए तो 11 मई को 19.50 लाख से ज्‍यादा टेस्टिंग की गई.  दूसरी ओर मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक 17,52,35,991 लोगों का वैक्‍सीनेशन हो चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में कोरोना वैक्‍सीनेशन मुहिम को राजधानी दिल्‍ली में ब्रेक लगता दिख रहा है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां कोवैक्‍सीन की कमी के चलते उसके सेंटर बंद करने पड़े हैं. कोविशील्‍ड के सेंटर चल रहे हैं. दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी बुधवार को दी. सियोदिया ने कहा, '' कोवैक्सीन ने कल चिट्ठी लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते.'' उन्‍होंने बताया कि हमारे पास वैक्सीन का जो भी स्टॉक था खत्म हो गया है. हमारे पास कोविशिल्ड के जो सेंटर थे वे चल रहे हैं. कोवैक्सीन के सेंटर हमें बंद करने पड़े हैं. 

2.33 करोड़ से ज्‍यादा मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 12 मई को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,33,40,938 हो गई है. अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना के मामले हैं. वहीं, देश में अबतक 1,93,82,642 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. हालांकि, अभी देश में कोरोना के 37,04,099 लाख एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीजों का इलाज अभी चल रहा है. एक्टिव मामलों की संख्‍या कुल मामलों की 17 फीसदी के करीब है. देश में इसके पहले सोमवार को 3.3 लाख मामले, रविवार को 3.66 लाख मामले, शनिवार को 4.03 लाख मामले, शुक्रवार को 4.01 लाख मामले, गुरुवार को 4.14 लाख मामले, बुधवार को 1 दिन में 4.12 लाख मामले, मंगलवार को 3.82 लाख मामले और सोमवार को 3.57 लाख मामले सामने आए थे.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते रिकॉर्ड 4205 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही अबतक देश में कुल 2,54,197 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है. इससे पहले भारत में सोमवार को 3876, रविवार को 3754, शनिवार को 4092, शुक्रवार को 4187, गुरुवार को 3915 , बुधवार को 3980, मंगलवार को 3780, सोमवार को 3449 और रविवार को 3417 लोगों की डेथ हुई थी. सबसे ज्यादा मौतों वाले देशों में भारत मैक्सिको को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है. इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है, जबकि ब्राजील दूसरे नंबर पर है. 

इन राज्यों में है लॉकडाउन

कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए देश के कई राज्‍यों में लॉकडाउन लगाया गया है. तमिलनाडु में 24 मई तक, राजस्थान में 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है. कर्नाटक सरकार ने भी 10 मई से 24 मई तक के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हैं. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने 7 मई से 16 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाया है.