Coronavirus in India latest updates: देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है. बीते चार दिन से संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 91,702 आए, जबकि 3400 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई. एक्टिव मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट है और यह घटकर 11.21 लाख रह गई है. दूसरी ओर, देश में अबतक कोरोना वैक्‍सीन की 24.60 करोड़ से ज्‍यादा डोज लग चुकी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी 11 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से बीते 24 घंटे में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्‍या 1,34,580 रही. कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट है. फिलहाल, सरकारी आंकड़ों में 11,21,671 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. दूसरी ओर, देश में अबतक कोरोना वैक्‍सीन की 24.60 करोड़ से ज्‍यादा डोज लग चुकी है. वहीं, कोविड19 के लिए अबतक 37.21 करोड़ टेस्‍ट किए जा चुके हैं. 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के 2,92,74,823 मामले आ चुके हैं. जबकि 2,77,90,073 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के ए‍क्टिव मामले कुल संक्रमण का 4 फीसदी रहे गए हैं. फिलहाल, 11,21,671  कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 94.93 फीसदी हो गई है. अबतक कुल 3,63,079  लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. 

भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक  कोविड19 के लिए 37.42 करोड़ सैम्‍पल टेस्‍ट किए जा चुके हैं. 

वैक्‍सीनेशन पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी 

देशके कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है. उनका कहना है कि बड़े पैमाने पर, अव्यवस्थित और अधूरे वैक्सीनेशन से म्यूटेंट स्ट्रेंस का खतरा हो सकता है. जिन लोगों को कोरोना हो चुका है उन्हें वैक्सीन लेने की कोई जरूरत नहीं है. पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स के इस ग्रुप में AIIMS के डॉक्टर और COVID-19 पर बने टास्क फोर्स के मेंबर भी शामिल हैं. ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बड़े पैमाने पर लोगों के वैक्सीनेशन की जगह सिर्फ उन लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए जो सेंसेटिव और रिस्क कैटेगरी में शामिल हैं.

इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन, इंडियन एसोसिएशन ऑफ एपिडमोलॉजिस्ट्स और इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के एक्सपर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, ‘‘देश में महामारी की मौजूदा स्थिति मांग करती है कि इस फेज में सभी Age group के लिए वैक्सीनेशन को खोलने की जगह हमें महामारी संबंधी आंकड़ों से खुद को निर्देशित करना चाहिए.’’ रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.