Covid Vaccination phase 2: कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश में चलाए जा रहे टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू होगा. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के बारे में फैसला किया गया. बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्याद उम्र के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका 1 मार्च से लगाया जाएगा.

दूसरे राउंड में 10 हजार सरकारी केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा और जो लोग सरकारी केंद्रों पर टीका लगवाने आएंगे, उन्हें मुफ्त टीका लगाया जाएगा.

जो लोग प्राइवेट क्लिनिकों या हॉस्पिटल (private vaccination centre) पर टीका लगवाएंगे वहां उन्हें पैसा देना होगा. 20 हजार प्राइवेट सेंटर में टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी. 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में  यह शुल्क कितना होगा, इसके बारे में विचार विमर्श करने के बाद स्वास्थ्य विभाग दो-तीन दिनों में घोषणा करेगा.

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दूसरे राउंड में केंद्र सरकार के मंत्रियों को भी टीका लगाया जाएगा, लेकिन मंत्रियों को टीके की कीमत का भुगतान करना होगा. 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि देश में 1.23 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है. 12 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में 75 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई.

 

ममता बनर्जी ने पीएम को लिखी चिट्ठी (Mamata Banerjee writes to PM)

विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर राज्य को टीका उपलब्ध कराने में मदद का अनुरोध किया है. पत्र में बनर्जी ने कहा कि सभी संबंधित लोगों के स्वास्थ्य व कुशलता के लिए फौरन टीकाकरण कार्यक्रम की जरूरत है. 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें