Covid Update: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की तरफ से किए गए एक विश्लेषण के अनुसार, दिल्ली का 'आर-मूल्य'(R-Value), जो कोविड-19 के प्रसार का संकेत देता है, इस हफ्ते 2.1 दर्ज किया गया. इसका मतलब ये कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित हर व्यक्ति 2 अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'आर' यानी प्रजनन मूल्य इंगित करता है कि एक संक्रमित व्यक्ति अन्य कितने व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है. अगर ये एक से नीचे चला जाता है तो इसे महामारी का अंत मान लिया जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग की तरफ से प्रारंभिक विश्लेषण IIT-मद्रास के गणित विभाग (Mathematics Department) और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस की तरफ से किया गया था, जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर नीलेश S.Updadhyay और प्रोफेसर S. Sundar ने की थी.

भारत का 1.3 है करंट 'आर-मूल्य'

'पीटीआई' को दी गई डीटेल्स के अनुसार, इस हफ्ते दिल्ली का 'आर-मूल्य' 2.1 दर्ज किया गया था. वहीं विश्लेषण में पाया गया कि फिलहाल भारत का 'आर-मूल्य' 1.3 है.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह दिल्ली में कोविड-19 की संभावित चौथी लहर की शुरुआत है. इस पर IIT-मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ जयंत झा ने कहा कि, 'एक और लहर की शुरुआत की घोषणा करना जल्दबाजी होगी.'

प्रत्येक व्यक्ति 2 लोगों को कर रहा प्रभावित

उन्होंने कहा कि, 'हम अभी केवल ये कह सकते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति 2 अन्य लोगों को प्रभावित कर रहा है. लेकिन हमें लहर की शुरुआत की घोषणा करने के लिए थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है. हम अभी लोगों की रोग प्रतिरक्षा की स्थिति के बारे में नहीं जानते हैं और ये भी नहीं जानते हैं कि जो लोग जनवरी में तीसरी लहर के दौरान प्रभावित हुए हैं, वो फिर से प्रभावित हो रहे हैं या नहीं.'

कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि

गौरतलब है कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. शहर में शुक्रवार को 4.64% संक्रमण दर के साथ 1,042 नए कोविड मामले दर्ज किए.

सूत्रों ने गुरूवार को बताया था कि, 'अप्रैल के पहले पखवाड़े में दिल्ली से लिए गए अधिकांश नमूनों में ओमीक्रोन के उपप्रकार बीए.2.12 का पता चला है और यह शहर में कोविड​​​​-19 के मामलों में हालिया उछाल के पीछे का कारण हो सकता है.'

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि, 'नए उप-प्रकार बीए.2.12 (52 प्रतिशत नमूने) और बीए.2.10 (11 प्रतिशत नमूने) उच्च संचरण दिखा रहे हैं और हाल ही में दिल्ली से अनुक्रमित कुल नमूनों में से 60 प्रतिशत से अधिक में पाए गए हैं.'